पटना : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरगर्मियां बढ़ने लगी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से दिग्गज नेताओं का किसी न किसी बहाने आने का सिलसिला शुरू हो गया है. 5 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी के जयंती आयोजित समारोह में राहुल गांधी शामिल होंगे.
एकदिवसीय दौरे पर पटना आएंगे राहुल गांधी : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी के पटना दौरे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि ''5 फरवरी को जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना पहुंचेंगे. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जयंती समारोह का आयोजन किया गया है.''
नेता विपक्ष माननीय श्री राहुल गांधी जी 5 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में श्री जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे। pic.twitter.com/DCQIYDs7ua
— Dr Akhilesh Prasad Singh (@akhileshPdsingh) February 3, 2025
एक महीने के अंदर दूसरा दौरा : राहुल गांधी का 1 महीने के अंदर यह बिहार का दूसरा दौरा होगा. 18 जनवरी को पटना के बापू सभागार में संविधान बचाओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना आए हुए थे. उसी दिन पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था. 18 जनवरी को राहुल गांधी ने पटना में धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और दिल्ली वापस लौटने से पहले उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की थी.
पिछड़ा वोट पर नजर : राहुल गांधी लगातार पिछड़ों एवं अतिपिछड़ों के आरक्षण का मामला उठाते रहे हैं. जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पर होने वाले कार्यक्रम में राहुल गांधी के शामिल होने को पिछड़ा वोट बैंक में सेंधमारी के रूप में देखा जा रहा है.
कौन थे जगलाल चौधरी ? : स्वर्गीय जगलाल चौधरी स्वतंत्रता सेनानी थे. आजादी के बाद सक्रिय राजनीति में आकर वह विधायक भी बने. जगलाल चौधरी बिहार में सामाजिक सुधार के समर्थक थे. आबकारी मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिहार में शराबबंदी लागू की. वे जाति व्यवस्था के विरोधी थे और बिहार में भूमि सुधारों की वकालत करते हुए प्रति परिवार तीन एकड़ भूमि की सीमा तय करने की मांग की थी.
उपमुख्यमंत्री ने साधा निशाना : इधर, राहुल गांधी के आगमन को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को गंगा में जाकर स्नान करने की सलाह दी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के पूर्वज पिछड़े और आरक्षण के विरोधी रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
'राहुल गांधी गंगा में डुबकी लगाकर पश्चाताप करें' सम्राट चौधरी ने क्यों दी ऐसी नसीहत जानें