बेटे चिराग पर नीतीश की पुलिस ने भांजी लाठी तो गुस्से में लाल हुईं मां रीना पासवान, बोलीं- जारी रहेगा संघर्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर (Crime increasing in Bihar) के साथ-साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर लोजपा रामविलास द्वारा बिहार बचाओ मार्च मंगलवार को मार्च (Bihar Bachao March) निकाला गया. मार्च का नेतृत्व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) कर रहे थे. राजभवन जाने के क्रम में चिराग पासवान के समर्थक बेकाबू हो गये. इसके बाद पुलिस ने लोजाप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े गये. पुलिस ने सांसद चिराग पासवान को हिरासत में ले लिया है. इस घटना पर चिराग पासवान की मां रीना पासवान (Chirag Paswan mother Reena Paswan) ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि वे लोग राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन बीच लाठीचार्ज, पत्थर मारना ये गलत है. पुलिस को पहले बता देना चाहिए कि ये प्रतिबंधित क्षेत्र हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST