बक्सर का 'बीमार' अस्पताल: मरीजों के बैठने की जगह बंधी हैं भैंस, ग्रामीण बोले- 'कौन सी गलती कर दिए' - बक्सर का उप स्वास्थ्य केंद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर जिले का सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों मरीजों का इलाज नहीं बल्कि भैंसों का तबेला बना हुआ है. मरीजों के बैठने की जगह पर गोबर का ढेर दिख रहा है. देखिए उप स्वास्थ्य केंद्र के बदहाली को बयां करती ये रिपोर्ट.