खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर पंकज त्रिपाठी के परिजनों ने जताई खुशी - पंकज त्रिपाठी का परिवार
🎬 Watch Now: Feature Video
फिल्म जगत के प्रतिष्ठित अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बिहार सरकार ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. मशहूर अभिनेता बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. उनके ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद से उनके परिवार समेत जिले में खुशी का माहौल है. पंकज त्रिपाठी गोपालगंज के बरौली प्रखण्ड के बेलसंड गांव निवासी पं. बनारस तिवारी के पुत्र हैं. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने उन्हें प्रदेश में खादी के प्रचार-प्रसार के लिए चुना है. खादी बोर्ड से करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं, जिसमें अब वे भी शामिल हो गए हैं.