'ए रेलवे का-का कइले..' सुलगते आंदोलन को हवा दे रही Khan Sir के मुखिया दोस्त की पैरोडी - vaishali mukhiya song viral
🎬 Watch Now: Feature Video
एक तरफ जहां आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर पूरे देश में हंगामा हो रहा है. रेलवे बोर्ड ने एक कमेटी का गठन कर जांच की बात कही है. उग्र प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर छात्रों को भड़काने वाला वीडियो वायरल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटना वाले खान सर के वोट अपील पर सलाह पंचायत से मुखिया बने विपिन यादव ने मस्ती करते हुए सोशल मीडियो पर एक गीत अपलोड कर दिया है. यह गीत आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर है. भोजपुरी भाषा में वायरल इस गीत को विपिन यादव अपने ऑफिस के चेंबर में बैठकर टेबल पर थपकी देते हुए मजे से गा रहे हैं. यह वीडियो उनके ऑफिसियल पेज मैथ मस्ती पर अपलोड किया गया है. साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है.
Last Updated : Jan 28, 2022, 9:28 AM IST