धान का बीज नहीं मिलने से अन्नदाता मायूस, बोले- समय पर नहीं हुई शुरुआत तो पिछड़ जाएगी खेती - बांका में किसान परेशान
🎬 Watch Now: Feature Video
बांकाः परेशानियां किसानों का पीछा कभी नहीं छोड़ती. मानसून की दस्तक के बाद अच्छी बारिश तो हुई, लेकिन अब खेती के लिए बीज का सवाल खड़ा हो गया. अन्नदाता धान के बीज की बुआई के लिए जुताई में जुट गए हैं. लेकिन इन्हें बीज नहीं मिल पा रहा है. आखिर खेती करें तो कैसे करें? रोहिणी नक्षत्र पार होने के बाद अन्नदाता बीज नहीं मिलने से परेशान हैं. लेकिन जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो का दावा है कि किसानों को बीज की समस्या नहीं होगी. वो अच्छे तरीके से धान की खेती कर पाएंगे.