Patna News : बारिश के पानी से सड़कें बनी झील, जलजमाव से जनता परेशान, देखें VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बारिश से मौसम सुहाना हुआ तो दूसरी ओर कई मोहल्लों में जलजमाव से लोग परेशान हो गये. बारिश से कई जगह पर सड़कें झील में तब्दील हो गई. कई मोहल्ले में जलजमाव हो सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है. ऐसे में ना केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है बल्कि मोहल्लेवासी को परेशानी हो रही है. सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है. मसौढ़ी संघतपर पीएलएस कॉलेज जाने वाला रास्ता है जो कई सालों से विकास से महरूम है. ऐसे में हल्की बारिश से ही सड़क झील में तब्दील हो गई. राहगीरों को तो परेशानी होती है स्कूल जाने वाले बच्चों को घर से बाहर काम करने जाने वाले महिलाओं को भी कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद के विपक्ष के नेता प्रीति कुमारी ने बताया कि संघतपर पीएलस कॉलेज जाने वाली रास्ता कई वर्षों से विकास से महरूम है. कई सरकारें आई और गई, लेकिन इस सड़क का आज तक नहीं बन पाया है नतीजा जब कभी भी बारिश होती है तो पूरी सड़क झील में तब्दील हो जाती है. अगर जल्द ही इसका निराकरण नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.