Weather Changed In Purnea: अप्रैल में दिखा दिसंबर जैसा कुहासा, लोगों को गर्मी से मिली राहत - Weather Changed In Purnea
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: अप्रैल का आधा महीना बीत गया है. बिहार में गर्मी की तपिश से जीना मुहाल है. पूरे प्रदेश में हिट वेव से लोग अपने आपको घरों में कैद कर लिया है. वहीं बुधवार को मिनी दार्जिलिंग कहे जाने वाले पूर्णिया में सुबह लोगों को कोहरा देखने को मिला. अचानक मौसम ने अपना करवट बदल लिया. पूरे आसमान में कोहरे का चादर बिछा दिया. सुबह उठते हैं लोगों ने जब मौसम बदला देखा तो राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों ने कहा कि भीषण पड़ रही गर्मी से राहत मिली है. आपको बता दें कि दो दिन पहले पूर्णिया का तापमान 42 डिग्री पार कर गया था. हालांकि कोहरे का असर पूरे जिले में रहा. मौसम के इस बदले करवट को देखकर लोगों को हिट वेव से थोड़ी राहत जरूर पहुंची है. हालांकि धीरे-धीरे धूप के साथ कोहरा जरूर खत्म हो गया, लेकिन लोगों के बीच अभी भी यह चर्चा का विषय है कि आखिर अप्रैल के महीने में ऐसा कुहासा कैसे हो सकता है.