Patna News: जयंती पर याद किए गए सरदार पटेल, आरसीपी सिंह बोले- 'BJP ने लौह पुरुष के सपनों को साकार कर दिखाया' - सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 31, 2023, 6:43 PM IST
पटना: आज भारत ने पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है. इस दिन को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. मंगलवार को राजधानी पटना के रविंद्र भवन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोह पुरुष को बिहार भाजपा के तमाम नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. पार्टी की ओर से दावा किया गया कि भाजपा ने ही सरदार पटेल के सपनों को सच कर दिखाया है. सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बंधा था सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत में माहती भूमिका निभाई थी और उन्ही के प्रयासों से एकीकृत भारत का स्वरूप भरकर सामने आया था. 148 वी जयंती के मौके पर सरदार पटेल याद किया जा रहे हैं. बिहार भाजपा ने सरदार पटेल की जयंती के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सरीखे के नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह ने सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के नायक थे. उनके प्रयासों से ही भारत का वर्तमान स्वरूप सामने उभर कर आया था. भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर लोह पुरुष के सपनों को सच करने का काम किया है. आरपी सिंह ने नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने जहां गुजरात में तरक्की की इबारात लिखी है, वहीं नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अखंड भारत का सपने को सरकार सरदार पटेल साहब ने किया.