Patna News: विधान परिषद में गूंजा लहंगा और बटन, भोजपुरी को लेकर हंगामा - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधान परिषद में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होने के साथ ही तब हंगामा मच गया. जब भोजपुरी के अश्लील और द्विअर्थी तथा भोजपुरी भाषा को पक्ष विपक्ष दोनों में टोका टाकी होने लगी. दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने तारांकित प्रश्न देते हुए आसन के माध्यम से यह पूछा था कि क्या यह सही है कि बिहार राज्य में भोजपुरी भाषा में अश्लील, द्विअर्थी तथा भोजपुरी भाषा को बदनाम करने वाले गानों की बाढ़ आ गई है? सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा उन कलाकारों को बढ़ावा दिया है जो भोजपुरी में अश्लील गाने को गाते रहे हैं और उन्होंने बीजेपी के सांसद रवि किशन के गाने लहंगा रिमोट से उठा के तथा बीजेपी के एक अन्य सांसद मनोज तिवारी के गाना कुर्ती के टूटल बा पठानिया का जिक्र कर दिया. इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा कर दिया.