पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज प्रगति यात्रा का अंतिम दिन है. आज पटना जिले में प्रगति यात्रा करेंगे और 1500 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे. इसकी शुरुआत बाढ़ से की जाएगी. 500 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पटना मरीन ड्राइव का विस्तार और रिवर फ्रंट के रूप में विकसित करना भी शामिल है.
कई बड़ी योजना की घोषणा: जेपी गंगा पथ का कोईलवर और मोकामा तक विस्तार होना है. साथ ही गंगा पथ पर दीघा घाट के समीप पर्यटन के उद्देश्य महाराष्ट्र और गुजरात में बने रिवर फ्रंट की तरह पर्यटन के विकास की भी घोषणा कर सकते हैं.
सूर्य मंदिर के दिशा में लेंगे फैसला: पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क और पुल निर्माण और चौड़ीकरण से संबंधित कई योजनाएं शामिल हैं. उलार सूर्य मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना की भी शुरुआत करेंगे.
पटना में पार्किंग निर्माण: पटना के सभ्यता द्वार को पश्चिम की ओर एकता पार्क से जोड़ा जाएगा. पटना हाट और पार्किंग का निर्माण भी होगा. शहर के साथ ग्रामीण इलाकों की कई योजनाएं आज मुख्यमंत्री जनता को समर्पित करेंगे. राजीव नगर नाला का निरीक्षण भी करेंगे तो वही मौर्य लोक के पास बने स्वचालित कार पार्किंग और कम कदमकुंआ वेंडिंग जोन का उद्घाटन भी करेंगे.
23 दिसंबर से शुरू की थी यात्रा: प्रगति यात्रा के बाद सीएम नीतीश कुमार कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें योजना से संबंधित कई दिशा निर्देश देंगे. इसके साथ योजना से जुड़े काम का लेखा जोखा लेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा शुरुआत की थी. शुक्रवार 21 फरवरी को यह यात्रा समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:
नालंदा को 820 करोड़ की सौगात, CM नीतीश ने किया 250 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रगति यात्रा के दौरान लगे 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे, CM का पुतला भी फूंका
रोहतास को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे नीतीश कुमार, 3D सौरमंडल लैब का भी करेंगे उद्घाटन
कैमूर की प्रगति के लिए मुख्यमंत्री ने खोल दिया खजाना, सैंड आर्टिस्ट ने बना दिया हूबहू नीतीश कुमार