Patna News: सांसद बृजभूषण पर कार्रवाई की मांग, मसौढ़ी में महाधरना - Protest against MP Brij Bhushan Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना में भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना का आयोजन किया गया. 18 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में पटना के मसौढ़ी में सभी दलों के लोग एक मंच पर महाधरना में शामिल हुए और लोगों ने पीएम मोदी से सांसद पर कार्रवाई की मांग की. मसौढ़ी के तारेगना रेलवे स्टेशन प्रांगण में महाधरना कार्यक्रम के आयोजन में जदयू के प्रदेश सचिव नूतन पासवान ने कहा कि भारतीय महिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण पर पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही कोई कार्रवाई हुई है. इस पर तमाम विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर हल्ला बोलेगी और सांसद को इस्तीफा देने और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. महाधरना में अल्पसंख्यक कमेटी के नेता शाहिद आलम, सीपीआई, सीपीएम, राष्ट्रीय जनता दल समेत विभिन्न दलों के लोग नागरिक साझा मंच के बैनर तले सांसद बृजभूषण को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.