Samastipur News: रोसड़ा नीतीश कुमार के विरोधियों का क्षेत्र इसलिए जिला नहीं बनेगा- प्रशांत किशोर - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
समस्तीपुर: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड के सोनपुर गांव में शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. रोसड़ा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही है. इसे जिला बनाने का ऐलान लालू यादव ने किया था, लेकिन इसे आजतक पूरा नहीं किया गया है. इसपर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के कई हिस्सों में चाहे पश्चिमी चंपारण का बगहा हो या समस्तीपुर का रोसड़, जिला बनाने की मांग बिल्कुल जायज है. लोग काफी दिनों से इसकी मांग करते आ रहे हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने बगहा को पुलिस जिला बना दिया. बगहा को पूरा जिला कभी नहीं बनने दिया. इसका कारण है कि नीतीश का मन नहीं है. वहीं रोसड़ा को नीतीश कुमार जिला इसलिए नहीं बनाना चाहते, क्योंकि ये जगह उनके राजनीतिक विरोधियों का क्षेत्र रहा है.नीतीश कुमार को यहां की जनता वोट नहीं देती तो नीतीश भी जिले की मांग को अनसुना कर चुके हैं.