Samastipur Railway Division: 12 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास - अमृत भारत स्टेशन योजना

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 6, 2023, 3:14 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल के 12 स्टेशन का 1005 करोड़ रुपए की लागत से विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में परिवर्तित करने की तैयारी है. आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इसका शिलान्यास किया. इस मौके पर समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के एलजेपी सांसद प्रिंस राज, बीजेपी के विधान परिषद सदस्य तरुण कुमार सहित बीजेपी के कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद रहे. प्रधानमंत्री न्यू वर्चुअल माध्यम से पुनर्विकास कालका जैसे ही शिलान्यास किया कि पूरा पंडाल तालियों से गुंजायमान हो गया. सांसद प्रिंस राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 9 वर्षों में देश के सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास किया है. समस्तीपुर स्टेशन में 6000 वर्ग फीट का स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया है. समस्तीपुर में पुराने भवन के स्थान पर 5 मंजिला भवन बनेगा. हर वाहन के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था होगी. टैक्सी अथवा निजी वाहनों से आने जाने वाले यात्री एलिवेटेड रोड से सीधी दूसरी मंजिल तक पहुंचेंगे. स्टेशन का हर कोना सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा. जगह-जगह इंफॉर्मेशन डिस्प्ले व आधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगेगा. अग्निशामक प्रणाली की समुचित व्यवस्था रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.