Bihar Urination Case: खुसरूपुर में दलित महिला की बर्बरता के खिलाफ निकाला मार्च, आरोपी को फांसी देने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: खुसरूपुर में दलित महिला के साथ बर्बरता को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. इसको लेकर बुधवार को भाकपा माले और ऐपवा संगठन की ओर से राज्य भर में विरोध मार्च निकाला. मसौढ़ी अनुमंडल की मसौढ़ी धनरूआ एवं पुनपुन में ऐपवा संगठन की ओर से शहरों में विरोध मार्च निकालते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की गयी. इसके अलावा पीड़ित महिला को मुआवजा देने की मांग उठी. आक्रोशित ऐपवा संगठन की महिलाओं ने कहा कि आज देश भर में महिलाएं असुरिक्षत हैं. खुसरूपुर में महिला के साथ अमानवीय घटना विचलित करती है. इस तरह की घटना के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे मे मसौढ़ी में माले कार्यालय से रेलवे स्टेशन तक विरोध मार्च निकाल गया. वहीं पुनपुन चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं धनरूआ में माले कार्यालय से प्रखंड कार्यालय तक विरोध-प्रदर्शन करते हुए सूदखोरी पर रोक और आरोपियों को गिरफ्तार मांग की. वहीं महिलाओं ने कहा कि पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का मांग की.