हैदराबाद: देश के कई राज्यों में सर्दी से राहत नहीं मिल रही है. उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली.
बता दें, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना जताई गई है. इससे सर्दी बढ़ जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते डिस्टर्बेंस बना हुआ है. शीतलहर के चलते लोगों को ठिठुरन से निजात नहीं मिल रही है.
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog covers the National Capital.
— ANI (@ANI) January 21, 2025
As per the IMD, the minimum temperature for today is 11°C with a forecast of moderate fog.
(Visuals from Dhaula Kuan) pic.twitter.com/KWq31Rgxz2
बर्फबारी से मौसम खुशनुमा
पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी जमकर हो रही है. यहां तो मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. लोग ठिठुरन के चलते घरों में दुबकने को मजबूर हैं. विभाग ने कहा कि लोग लापरवाही ना बरतें, संभलकर रहें. वहीं, कुछ राज्यों में पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक न्यूनतम टेम्परेचर 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है.
#WATCH | Uttarakhand: Thin layer of fog envelops Haridwar; people take holy dip at the Har Ki Pauri pic.twitter.com/GkH3Ues88m
— ANI (@ANI) January 21, 2025
राजधानी दिल्ली में राहत नहीं
राजधानी दिल्ली की बात करें तो इससे सटे नोएडा, गुरुग्राम, हरियाणा और गाजियाबाद में लोगों को कोहरे से मुक्ति नहीं मिल रही है. दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई लेवल अभी भी खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है, बता दें, सुबह-सुबह 250 के बीच बना हुआ है. बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. हरियाणा, पंजाब में भी प्रदूषण लेवल कुछ हद तक सुधरने की बात कही गई है.
#WATCH | Agra: The iconic Taj Mahal is covered in a layer of fog as the cold wave continues.
— ANI (@ANI) January 21, 2025
As per the IMD, the minimum temperature in Agra for today is 12°C with a forecast of fog in the morning and mainly a clear sky later in the day. pic.twitter.com/XlEKSO7TCY
उत्तर भारत में गलन ज्यादा
उत्तर भारत के कई राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में गलन बहुत ज्यादा बढ़ गई है. शीतलहर कम होने का नाम नहीं ले रही है. जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.
पढ़ें: शीतलहर और कोहरे ने थामी 19 से ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार, यात्रा पर जाने से पहले चेक करें शेड्यूल