Watch Video : देखिए किस तरह पटना में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर की लाठियों की बरसात, दिनभर होता रहा हंगामा - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: रोजगार और शिक्षक भर्ती मामले को लेकर आज गुरुवार को राजधानी पटना में बीजेपी का विधानसभा मार्च निकाला गया था. गांधी मैदान से जैसे ही बीजेपी ने विधानसभा तक मार्च निकालना शुरू किया, पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत कई नेताओं को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई. डाक बंगला चौराहे पर लाठीचार्ज के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के मौत के बाद बवाल बढ़ गया है. लाठीचार्ज के दौरान अरवल जिला के विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है. विजय कुमार सिंह की उम्र लगभग 40 साल थी. मौत के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है और तमाम नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. तमाम भाजपा के बड़े नेता अब पीएमसीएच का रुख कर रहे हैं नित्यानंद राय शाहनवाज हुसैन सुशील मोदी ने मौत की घटना की निंदा की है नेताओं ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.