Gaya News: 'सरकार घमंड में चूर है, भ्रष्टाचार चरम पर है'.. नीतीश कुमार पर जमकर बरसे जीतन राम मांझी - ईटीवी भारत न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 18, 2023, 10:53 PM IST

गया: अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने पत्रकार हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार और उसके गठबंधन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गई है. सरकार घमंड में चूर है. आये दिन बिहार हत्या की घटना हो रही है. बिहार में घमंडियां एलाइंस बना रखा है जो अपने आप में आत्मविश्वास से लेवरेज है. दरअसल बोधगया स्थित कन्वेंशन सेंटर के प्रांगण में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उनके पुत्र संतोष कुमार मांझी सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. जहां लोगों ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आए दिन बिहार में हत्या दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है. ये लोग लोकसभा चुनाव जीतने का दिवास्वप्न देख रहे हैं. बिहार का विकास नहीं हो रहा है. भ्रष्टाचार चरम पर है. लेकिन बिहार की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में यह सरकार कहीं नजर नहीं आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा और बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.