Patna News : मसौढ़ी में 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम, वीर जवानों के परिवारों को किया गया सम्मानित - One evening in name of martyrs program in Masaurhi
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में शहीदों के सम्मान में अनुमंडल प्रशासन द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई मशहूर कलाकारों ने शिरकत की. पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, मसौढ़ी विधायक रेखा देवी के साथ अनुमंडल प्रशासन के सभी पदाधिकारी गण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं कार्यक्रम में कई कलाकारों ने गीत संगीत से लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर मसौढ़ी के लाल पुलवामा अटैक में शहीद हुए शहीद संजय सिन्हा, शहीद विकास कुमार, शहीद शहीद राम विजय कुमार, शहीद अमित कुमार, शहीद पंचानंद गिरी के परिजनों को और मसौढ़ी अनुमंडल के कई स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया गया. वहीं पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल ने कहा कि हम सभी देशवासी अगर सुरक्षित हैं और घर में चैन से सो रहे हैं तो इन सैनिकों के बदौलत. वही मसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने कहा कि शहीदों के सम्मान में यह कार्यक्रम होना बहुत बड़ी श्रद्धांजलि हैं. हम सब उनके प्रति नमन करते हैं।