Patna News: राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले मांझी- 'बिहार में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं' - राज्यपाल से मुलाकात
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : हिंदुस्तान आवाम मोर्चा पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज गुरुवार को राजभवन में महामहिम राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात की. 1 दिन पूर्व जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने सभी विधायकों के साथ मुलाकात की थी. आज राज्यपाल से मुलाकात करने पर अटकलों का बाजार गर्म है. जीतन राम मांझी राज्यपाल से मुलाकात कर लौटे तो पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, वह आज कुछ कॉलेज के कार्य और अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने गए थे. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं. जो सामाजिक परिपेक्ष यहां पर है, उसमें हमारी जाति यानी हमारी जातियां की आर्थिक स्थिति, राजनीतिक स्थिति, शैक्षणिक स्थिति कैसी है इन सब पर भी चर्चा हुई है. मंत्रिमंडल विस्तार पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री के अधीन होता है. अगर मुझसे व्यक्तिगत सुझाव लिए जाएंगे तो मैं बोलूंगा कि जो सीट खाली है, उन सीटों पर निश्चित रूप से मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए.