Muharram 2023: मोहर्रम को लेकर जिला पुलिस अलर्ट, एसडीएम और डीएसपी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च - मधुबनी में जिला पुलिस अलर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
मधुबनी: बिहार के मधुबनी में मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. एसपी सुशील कुमार स्वयं मधेपुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. जबकि सदर एसडीएम अश्वनी कुमार और डीएसपी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च मधुबनी राजनगर और पंडौल प्रखंड में फ्लैग मार्च निकाला गया. सदर एसडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च राजनगर एवं पंडोल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए गुजरेगी. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. लोगों से उन्होंने स्वच्छ वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गई है. 391 स्थानों पर जिला प्रशासन के द्वारा 783 स्थान पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही साथ जिला नियंत्रण कक्ष का स्थापना की गई है जो 24 घंटा कार्यरत रहेगा. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर लोगों से जिला नियंत्रण कक्ष सूचना देने की अपील की गई है. संवेदनशील स्थानों पर डीएम, एसपी सिंह मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अपर समाहर्ता के नेतृत्व में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापना की गई है.