समस्तीपुर: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु इतने उग्र हो सकते हैं..ऐसा किसी ने नहीं सोचा था. उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब मधुबनी और समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन में बैठने के लिए जमकर बवाल हुआ. आक्रोशित श्रद्धालुओं ने ट्रेन के कोच में जमकर तोड़फोड़ की. कई एसी कोच के शीशे तोड़ दिए गए. इस घटना में कई यात्री जख्मी भी हुए.
मधुबनी जंक्शन पर बवाल: दरअसल, यह बवाल मधुबनी जंक्शन से शुरू होता है. महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफार्म पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. भीड़ इतनी की प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं था. ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म में प्रवेश की बैठने के लिए अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन जयनगर से चलकर आयी थी. इसलिए पहले से यात्रियों से भरी हुई थी. इस कारण कई श्रद्धालु नहीं चढ़ पाए.
आक्रोशित हुए श्रद्धालु: ट्रेन में चढ़ने और महाकुंभ नहीं पहुंच पाने के कारण कुछ श्रद्धालु आक्रोशित हो गए. इसके बाद ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की. कई एसी कोच के शीशे तोड़ दिए गए. पहले से बैठे एसी कोच के कई यात्री जख्मी हो गए.
![DEMOLITION ON TRAIN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23517085_trainnn.jpg)
घटना के संबंध में ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि "जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन खुली थी. कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की काफी भीड़ थी. जनरल कंपार्टमेंट से लेकर एसी कोच में पैर रखने की जगह नहीं थी. ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों ने सभी एसी कोच के शीशे फोड़ डालें "
![DEMOLITION ON TRAIN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23517085_trainn.jpg)
दो आरोपी को हिरासत में लिया: यात्रियों का कहना था कि घटना के दौरान वहां ना तो टीटीई मौजूद था और ना ही सुरक्षा कर्मी थे. ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पहुंची ट्रेन तो यहां भी प्लेटफार्म पर काफी भीड़ थी. लोग चढ़ने के लिए हंगामा करने लगे. इस दौरान आरपीएफ ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया.
![DEMOLITION ON TRAIN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23517085_trainnnn.jpg)
'प्रशासन की विफलता': यात्रियों ने बताया कि "मधुबनी स्टेशन पर रेल प्रशासन की विफलता की वजह से ट्रेन पर पथराव हुआ है. रेल प्रशासन पहले से ही सभी गेटों को बंद कर देता है. इस वजह से श्रद्धालु आक्रोशित होकर ट्रेन पर पथराव कर दिए."
ये भी पढ़ें: 30 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, महाकुंभ जा रहे यात्री रास्ते में फंसे, वाहन चालकों ने सड़क किनारे गुजारी रात