जल नल योजना की जांच करने मुरलीगंज पहुंचे अपर सचिव, जांच को स्थानीय लोगों ने बताया खानापूर्ती - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
मधेपुरा के मुरलीगंज पहुंचे बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित कई मोहल्ले में नल जल योजनाओं की जांच की. बता दें कि इस दौरान अधिकतर जगहों पर नल जल योजना बंद पाएं गए. वहीं, कई जगहों पर पानी चल भी रहा था लेकिन पाइप लीकेज की समस्या बनी हुई थी. इस मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो ज्यातातर लोग आक्रोशित और नाराज दिखे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपर सचिव के द्वारा जांच करने की सूचना ठेकेदारों के पहले ही मिल गई थी जिसके बाद कई जगहों पर रातों-रात अहले सुबह तक नल जल योजना को दुरुस्त किया गया और फिर उसी चिन्हित जगहों पर अपर सचिव मनोज कुमार की टीम को ले जाया गया जहां पर रातों-रात नल को दुरुस्त किया गया था. देखें वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST