JP के जन्म जयंती पर अनुयायियों पर उठे सवाल, तो हमलावर हुए महागठबंधन नेता - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर उनको सभी पार्टी ने याद किया और श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयंती के मौके पर जेपी के गांव सिताबदियारा पहुंचे और घोषणाओं की झड़ी लगा दी. इस मौके पर अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार और बिहार में महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. जिस पर आरजेडी और कांग्रेस ने पलटवार किया है. राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री आलोक मेहता ने कहा है कि जेपी के सिद्धांतों पर चलने का काम लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार सरीखे नेताओं ने किया है. भारतीय जनता पार्टी को जेपी और उनके सिद्धांतों से मतलब कहां है. कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि जेपी कांग्रेस की विचारधारा से अलग नहीं थे, कुछ एक बिंदु पर उनका विरोध जरूर था. जयप्रकाश नारायण गांधी और लोहिया के विचारों के करीब थे. भाजपा भले ही जेपी के विचारों के करीब जाने की कोशिश में जुटी है. भविष्य में भाजपा गांधी के नाम पर भी राजनीति करेगी. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST