Chaiti Chhath Puja 2022: आज नहाए खाए से शुरू हुआ चैती छठ, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: नहाय खाय के साथ मंगलवार से लोक आस्था का महापर्व (Chaiti Chhath Puja Nahay Khay) कहे जाने वाले चैती छठ की शुरुआत (Chaiti Chhath Puja 2022) हो गई है. इस पर्व के शुरू होते ही पटना समेत पूरे प्रदेश में घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ गंगाजल ले जाने के लिए उमड़ रही है. इसी कड़ी में गंगा घाट पर पहुंचे लोग जल पात्रों में गंगाजल भरकर घर की ओर ले जाते नजर आ रहे हैं. चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व को लेकर आज पहला दिन काफी संख्या में लोग गंगा नदी में डुबकी लगा कर स्नान करते नजर आए. पटना के तमाम गंगा घाटों पर छठ गीतों से गूंज रहे हैं. वहीं, चार दिनों के छठ पर्व को लेकर पटना जिला प्रशासन की तरफ से भी घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था किया गया है. लाइटिंग से लेकर गंगा घाटों पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है. देखें वीडियो..