Motihari News: बाहुबली पूर्व सांसद तलाश रहे हैं राजनीतिक जमीन, रामा सिंह बोले- 'शिवहर के लोगों का मुझे स्नेह मिलता रहा है' - Etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 8, 2023, 10:31 PM IST
मोतिहारीः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, प्रदेश में राजनीतिक हलचल भी बढ़ रही है. तमाम बड़े नेता अपनी राजनीतिक ताकत की जोर आजमाइश करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में क्षत्रिय समाज के बड़े नेता और पूर्व सांसद रामा सिंह बुधवार को मोतिहारी पहुंचे. जहां बाहुबली पूर्व सांसद रामा सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. पतौरा स्थित नीरज सिंह के आवासीय परिसर में रामा सिंह के सम्मान में अभिनंदन समारोह उनको सम्मानित किया गया. यहां उन्होंने शिवहर और मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की. रामा सिंह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी जमीन तलाश रहे हैं. बैठक के दौरान आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर लोगों से राय ली. क्षत्रिय बहुल शिवहर लोकसभा सीट पर भी उनकी नजर है. हालांकि आगामी 4 दिसंबर को पटना में रामा विचार मंच द्वारा आयोजित संकल्प महासम्मेलन में पूर्वी चंपारण जिला से ज्यादा-से-ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए निमंत्रण देने आए थे. इस मौके पर पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा कि शिवहर, मोतिहारी और वैशाली के लोगों का मुझे स्नेह मिलता रहा है. मैंने वैशाली और शिवहर से चुनाव लड़े हैं. पिछले 45 साल से इस धरती से मैं जुड़ा हुआ हूं. व्यक्तिगत रुप से यहां के लोग मुझसे लगाव है. चुनाव के लिए अभी तय नहीं किया है. शिवहर के लोग 2004 से हमारे लिए हजारों हजार की संख्या में लोग मेरे लिए आवाज उठाते रहे हैं. क्षत्रिय समाज के साथ-साथ हमलोग हमेशा समाजिक समरसता की बात करने वाले लोग हैं. इस मौके पर उपस्थित लोगों से आगामी 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले संकल्प सम्मेलन में काफी संख्या में उपस्थित होने अपील की. उन्होंने कहा कि होने वाले संकल्प सम्मेलन में राजनीतिक दशा और दिशा तय की जाएगी.