सड़क के अभाव में खाट बनती है मरीजों का सहारा, यहां वाहन तो क्या पैदल भी चलना मुश्किल - गया की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: बिहार के गांवों में सड़कें बदहाल है. कागजों पर कई गांवों की नली, गली और सड़कें चकाचक हो गई हैं. लेकिन धरातल पर यहां नर्क से भी बदतर हालात ( Bad Nali Gali Scheme In Gaya) हैं. ऐसा ही कुछ हाल गुरारू प्रखंड के दौलतपुर गांव का है. ये गांव पक्की सड़कों का आज भी इंतजार कर रहा है. गांव में कोई बीमार पड़ जाए तो इन सड़कों पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं पहुंच पाती. क्योंकि इस गांव की सड़क खस्ताहाल, नाली गलियों में बजबजा रही है. सड़कें दलदल का रूप ले चुकीं है. यहां पैदल चलना भी पहाड़ चढ़ने जैसा पीड़ादायक है. मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए एक मात्र खाट ही सहारा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST