पटना: बिहार के मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह और सोनू मोनू के बीच गैंगवार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले कुछ महीने में अपनी कलम से बिहार के दो बाहुबली को जेल से बाहर निकाले हैं. अब सत्ता के संरक्षण में वह बाहुबली क्या कर रहे हैं वह बिहार की जनता देख रही है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमलावर: तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 8 माह से लगातार हम 100-100 घटना का बुलेटिन जारी कर रहे हैं. इस घटना को लेकर तो मुख्यमंत्री को सामने आकर बयान देना चाहिए. पटना के करीब आप देख सकते हैं कि 100-200 राउंड गोलियां चलाई जा रही हैं. अपराधी इंटरव्यू भी दे रहे हैं कि जो करना है कर लो. आप समझ सकते हैं बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति क्या हो चुकी है.
अपराधियों को सीएम जेल से निकलावा रहे हैं: तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधियों को जेल से छुड़ाया जा रहा है. अनंत सिंह और आनंद मोहन का नाम लिए बिना तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने अपने जो दो साथी हैं उनको अपने कलम से बाहर निकालने का काम किया है. बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. अपराधियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हमारी सरकार आएगी तो कोई भी अपराधी बचेगा नहीं सभी लोग सलाखों के अंदर होंगे.
दो इंजन है पहला इंजन भ्रष्टाचार है और दूसरा इंजन अपराध: तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 8 महीने से हम लगातार बिहार में हो रहे अपराध को लेकर बुलेटिन जारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान नहीं लिया. खुलकर कुछ नहीं बोले हैं हम तो मानते हैं कि मुख्यमंत्री होश में नहीं है. यही कारण है कि ऐसी घटनाओं का वह संज्ञान नहीं ले रहे हैं. कोई एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार तो है लेकिन इसका दो इंजन है पहला इंजन भ्रष्टाचार है और दूसरा इंजन अपराध है जो तेज गति से चल रहा है.
बेलगाम अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था पर हम विगत 8 महीनों से निरंतर क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं लेकिन असहाय CM कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। उन्हें जमीनी स्थिति की जानकारी ही नहीं है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 23, 2025
राजधानी पटना के पास 200 राउंड गोलियां चलीं और अपराधी मीडिया में खुलेआम इंटरव्यू दे रहे हैं।… pic.twitter.com/hLpM633QKH
"बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध लगातार बढ़ रहा है. नीतीश कुमार कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं. नीतीश कुमार होश में नहीं है. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. सरकार लगातार अपराधियों को संरक्षण दे रही है."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर से करोड़ों रुपया: तेजस्वी यादव ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर से करोड़ों रुपया मिल रहा है. इसका अर्थ साफ है कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिहार की जनता भ्रष्टाचार से परेशान हैं. लेकिन मुख्यमंत्री इन सब चीजों को वह देखेंगे. हम बिहार की जनता से भी अपील करेंगे कि ऐसी सरकार को वह बदल दे क्योंकि जनता में ताकत होती है और जनता सब कुछ देख रही है.
ये भी पढ़ें