गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दुबौली बाजार जा रही तीन छात्राओं पर मौलवी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में तीनों छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गईं. आरोपी मौलवी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी की पहचान साकिब राजा के रूप में की है और उससे पूछताछ की जा रही है.
मौलमी ने छात्राओं पर किया हमला : बताया जाता है कि तीनों छात्राएं कोचिंग पढ़ने के लिए दिघवा दुबौली बाजार जा रही थीं, तभी आरोपी मौलवी साकिब राजा ने बाइक से उनका पीछा करना शुरू किया। एक छात्रा को रास्ते में रोककर मौलवी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
क्या कहती है पुलिस? : पुलिस ने आरोपी साकिब राजा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि आरोपी मौलवी है. छात्राओं को कोचिंग पढ़ाता था. उसने एक छात्रा पर कुल्हाड़ी से हमला किया था. घायल छात्राओं का इलाज बैकुंठपुर पीएचसी में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
"हमलावर का नाम साकिब राजा है जो कि मौलवी है. ये छात्राओं को कोचिंग पढ़ाते हैं. उनके द्वारा आज एक छात्रा पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. अग्रेतर करवाई की जा रही है और बालिका ठीक है."- अभय रंजन, एसडीपीओ, सिधवलिया
ये भी पढ़ें-