नई दिल्ली: केंद्र सरकार एक 'यूनिवर्सल पेंशन स्कीम' पर काम कर रही है, जिसका लाभ सभी भारतीय नागरिक उठा सकेंगे. इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी शामिल हैं. NDTV ने केंद्रीय श्रम मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. इससे निर्माण श्रमिकों, घरेलू कर्मचारियों और गिग वर्कर्स जैसे भारतीय नागरिकों के लिए एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि ये वर्तमान में किसी भी सरकारी बड़ी सेविंग स्कीम के अंतर्गत नहीं आते हैं.
नए प्रस्ताव के तहत मजदूर स्वैच्छिक योगदान कर सकेंगे. इसमें सरकार अपनी ओर से योगदान नहीं देगी. स्कीम में कुछ मौजूदा योजनाओं को भी शामिल किया जा सकता है और नागरिकों के लिए सरकार द्वारा संचालित बचत संरचना को सुव्यवस्थित किया जा सकता है.
नई योजना स्वरोजगार और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध होगी. इसे अभी ‘नई पेंशन योजना’ कहा जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि यह उसी नाम से चल रही मौजूदा योजना को समाहित कर सकती है. प्रस्ताव दस्तावेज पूरा होने के बाद इसको लेकर हितधारकों से परामर्श किया जाएगा.
इस अंशदायी योजना में असंगठित क्षेत्र की नौकरियों, व्यापारियों और स्वरोजगार समूहों और संस्थाओं को शामिल किए जाने की उम्मीद है. इसमें कहा गया है कि 18 से 60 साल की आयु वर्ग के सभी लोग इस योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद पेंशन लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे.
भारत में प्रमुख सरकारी पेंशन योजनाएं
वर्तमान में भारत में सरकार समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कई पेंशन योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद लोगों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इन योजनाओं में अटल पेंशन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम शामिल हैं.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY)
यह योजना खास तौर पर छोटे और सीमांत किसानों के लिए बनाई गई है. अगर आप इस योजना में नियमित रूप से 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का योगदान करते हैं, तो 60 साल की उम्र के बाद आपको 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलती है.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM)
अगर आप रेहड़ी-पटरी वाले, घरेलू कामगार, मजदूर या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कोई अन्य व्यक्ति हैं, तो यह योजना आपके लिए मददगार हो सकती है. इस यौजना के तहत आपको 60 साल की उम्र के बाद तीन हजार रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिलता है.
अटल पेंशन योजना (APY)
अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं, तो यह योजना आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. इस स्कीम के तहत आपको 60 साल की आयु के बाद एक हजारुपये से 5,000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है. इसके लिए आपको नियमित रूप से योगदान करना होगा.
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS)
यह एक स्वैच्छिक रिटायरमेंट योजना है, जो सरकारी और प्राइवेच सेक्टर के कर्मचारियों और आम नागरिकों के लिए खुली है. इसमें निवेश करके आप रिटायरमेंट के समय एकमुश्त राशि और पेंशन दोनों पा सकते हैं.
कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-95)
अगर आप संगठित क्षेत्र में काम करते हैं, तो यह योजना आपके भविष्य की सुरक्षा के लिए बनाई गई है. EPFO द्वारा संचालित इस योजना में नियोक्ता आपके वेतन का 8.33 प्रतिशत पेंशन फंड में जमा करता है, जिससे आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है.