सूरत : गुजरात के सूरत शहर में चार मंजिला शिवशक्ति कपड़ा बाजार में बुधवार सुबह 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार भीषण आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि उक्त इमारत में 800 से अधिक दुकानें हैं और आग से इनमें से कई को नुकसान पहुंचा है, लेकिन घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
Gujarat: A fire broke out again in Surat's Shiv Shakti Textile Market, spreading to multiple shops. Over 20 fire brigade teams are working to control it. The fire started around 8:45 AM when the market was closed, causing significant damage pic.twitter.com/gXUEz7SvST
— IANS (@ians_india) February 26, 2025
अधिकारी के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार को इमारत के बेसमेंट में आग लगने से वहां मौजूद एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि इमारत के बेसमेंट में कपड़े रखे हुए थे और आग पर कुछ घंटों में काबू पा लिया गया.
अधिकारी के अनुसार, बुधवार को चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 30 गाड़ियों और कई कर्मियों को तैनात किया गया है.
उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ऊपरी मंजिल में आग लगी. अधिकारी के मुताबिक, इमारत से धुएं का घना गुबार उठता हुआ नजर आ रहा था.
फायर ऑफिसर किशना मोढ़ा के मुताबिक, 'इमारत का ढांचा कमजोर हो रहा है. बेसमेंट में स्लैब का एक हिस्सा जुक गया है और एक बीम टूट गई है. इमारत को और अधिक नुकसान पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लेना जरूरी है.'
वहीं चीफ फायर ऑफिसर बसंत परिख ने कहा, 'आग अंदर तक काफी फैल रही है. कुछ अग्निशमन अधिकारी भी अंदर फंसे हुए थे, जो बाहर आ गए हैं. हमसे पहले मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर दिनेश ने बताया कि यहां बहुत बड़े धमाके हो रहे हैं. अंदर अभी भी आग लगी हुई है.'
#WATCH | Gujarat | Fire breaks out at Shiv Shakti Textile stores in Surat. Fire tenders are at the spot. More details awaited pic.twitter.com/h7hImkYGCm
— ANI (@ANI) February 26, 2025
इसी क्रम में व्यापारी उमेश मेहता ने बताया कि बाजार में कुल 853 दुकानें हैं. 25 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे आग लगी, जिस पर शाम 6-7 बजे तक काबू पा लिया गया. आज सुबह 8 बजे फिर सूचना दी गई के बिल्डिंग की अंदर से धुआं निकल रहा है और आग लगने की जानकारी दी गई.
एक व्यापारी नीरज जैन ने कहा, ''हमारी दुकान में भी आग लगी है.'' माल अब बड़े पैमाने पर पूरी तरह स्टॉक में है. थोड़ी मंदी के कारण स्टॉक हमारे स्टोर में था. सुबह 8 बजे से आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं, लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.
‘फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन’ (एफओएसटीटीए) के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा, ‘‘अग्निशमन विभाग, पुलिस और एफओएसटीटीए की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन लपटें लगातार भड़क रही हैं. स्थिति गंभीर है. पूरे शहर से अग्निशमनकर्मी यहां पहुंच गए हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द नियंत्रण में आ जाए.’’
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: महाशिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा, गोदावरी नदी में डूबे पांच युवक