'धनी धनी छठी मैया..' से भक्तिमय हो रहे छठ घाट, भोजपुरी गायक आकाश मिश्रा ने बताया पर्व का महत्व - bhojpuri singer akash mishra
🎬 Watch Now: Feature Video
लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है और अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा की जाएगी. छठ के गीत चारों तरफ बजते सुनाई दे रहे हैं और पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है. भोजपुरी गायक अकाश मिश्रा ने भी धनी धनी छठी मैया गीत गाया है जो इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है. ईटीवी से बातचीत में आकाश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपने गीत गाने के कैरियर की शुरुआत छठ गीत गाकर ही की थी और आज वह एक म्यूजिक कंपोजर भी हैं.आकाश मिश्रा ने इस मौके पर छठ पूजा के कई गीतों के मुखड़े सुनाएं. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST