छपरा में पुलिस की गिरफ्त से भागा कैदी, वीडियो वायरल - छपरा वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा में पुलिसिया सुरक्षा में आया एक कैदी कोर्ट से फरार (Prisoner Escaped From Police In Chapra) हो गया और पुलिस वाले मुंह देखते रह गए. घटना छपरा सिविल कोर्ट की है. जहां कैदी को पेशी के लिए लाया गया था. लेकिन वह कैदी सिपाहियों को चकमा देकर आराम से फरार हो गया. कैदी के भागते हुए वीडियो वायरल (Chapra Viral Video) होने के बाद पुलिस नींद से जागी है. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. देखें पूरा वीडियो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST