'जो पीएगा, वो मरेगा' के बयान पर गिरिराज ने CM नीतीश को घेरा, कहा-'पहले अपनी गलती कबूल करे' - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
Bihar Hooch Tragedy केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने छपरा जहरीली शराब कांड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश के "जो पीएगा, वो मरेगा" वाले बयान पर तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या ये मुख्यमंत्री का दायित्व नहीं है कि लॉ एंड आर्डर के खराबी के कारण ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिद पर नहीं अड़े रहे, सर्वदलीय बैठक बुलाएं और चर्चा करे कि शराबबंदी को किस ढंग से लागू किया जाए. मुख्यमंत्री अपनी गलतियों को दूसरे मथे पर नहीं थोपे. आपकी गलती के कारण थाने से स्प्रिट गायब हुआ है. इसके लिए दोषी कौन है. मुआवाजे दे या नहीं दे, लेकिन अपनी गलती को तो पहले कबूले. आपको इस गलती का खामियाजा भी भुगतना होगा. यह मैंने पहले भी कहा है कि ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को. आपको गालियां सुनना पड़ेगा. मुख्यमंत्री खुद का आत्मनिरीक्षण करे. हो सके तो चले जाएं कहीं एक हफ्ते के लिए और तपस्या करे. देखें पूरा वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST