गोपालगंज में सूखे की मार झेल रहे किसान, खेतों में पड़ी दरारें, सूखने लगी धान की फसल - सूखे की मार झेल रहे किसान
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज जिले में किसान सूखे की मार झेल रहे (Farmers facing drought in Gopalganj) हैं. बारिश नहीं होने के कारण अब धान के फसल सूखने लगे हैं, साथ ही खेतों में दरारें पड़ गई है. जिसे लेकर अन्नदाता परेशान हैं. अब अन्नदाता बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ट्यूबवेल से 3 से 4 सौ रुपये प्रतिघन्टा के हिसाब से पैसा खर्च कर धान की रोपनी करने वाले किसान सूखे को लेकर चिंता में डूबे हैं. साथ ही कई ऐसे किसान हैं जिनका बिचड़ा पानी के आभाव में खराब हो रहे है. जो बिचड़ा को अपने खेतों में नही लगा पाए हैं. अब बारिश के इंतजार में आसमान की ओर टकटकी लगाकर इंद्रदेव से गुहार लगा रहे हैं. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST