National Sports Day, पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत ने कहा, सम्मानित होने पर दूसरे खिलाड़ी होंगे प्रेरित - खिलाड़ी सम्मान समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
National Sports Day के मौके पर बिहार सरकार ने पटना के उर्जा ऑडिटोरियम में खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित किया. इस बार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि पिछले बार की तुलना में दोगना की गयी है. बिहार सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पारा बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी प्रमोद भगत को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि के तौर पर दिया है. ETV Bharat से हुई खास बातचीत में स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत गर्व महसूस होता है, जब उनकी उपलब्धियों पर सम्मानित किया जाता है. राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि वे बेहतर खेलने और निरंतर अभ्यास करते रहें, ताकि वह अपने परिवार और देश का मान सम्मान की दुनिया भर में आगे बढ़ा सके. उन्होंने आगे कहा कि सरकार से सम्मानित किए जाने से देश के नौजवान खिलाड़ियों का काफी मनोबल बढ़ेगा, जो खेल में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं. उन्होंने प्रोत्साहन राशि डबल किए जाने पर बिहार सरकार को धन्यावाद प्रेषित किया. देंखे पूरा वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST