Diwali2022: छात्र छात्राओं ने दिया संदेश, इस दिवाली प्रदूषण मुक्त बनाएं दीपावली
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: रोशनी पर्व दीपावली को लेकर एक तरफ जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. वहीं, स्कूलों में रंगोली बनाकर इस बार दिवाली प्रदूषण मुक्त बनाने की बच्चे शपथ ले रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि ग्रीन पटाखा का प्रयोग करें. स्कूलों में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर रंग उत्सव मना रहे हैं. मसौढ़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में सभी छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर (Rangoli Made By All Students In DPS School) एक पौराणिक परंपरा का मैसेज देने की कोशिश की है. गांव में दिवाली के पर्व पर रंगोली बनाने का एक पुरानी परंपरा है और यह रिवाज आज भी गांव में देखने को बनता है. जिसको लेकर इस परंपरा को जीवंत बनाने को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं ने तरह-तरह के रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रंगोली बनाएं और रंग अबीर गुलाल एवं तरह-तरह के रंगों से एक मैसेज देने की कोशिश की गई कि दीपावली को प्रदूषण मुक्त मनाएं. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST