CSP लूट का CCTV फुटेज आया सामने, डेढ़ मिनट में लूट लिया 5 लाख 45 हजार - etv bihar news
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सीएसपी लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया (CCTV Footage Of CSP Robbery Surfaced In Motihari) है. दरअसल पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर स्थित गढ़वा खजुरिया में संचालित सेंट्रल बैंक के सीएसपी में हुए लूट कांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. CCTV फुटेज में बदमाशों की सारी करतूत कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि सबसे पहले एक बदमाश सीएसपी कार्यालय में प्रवेश करता है और प्रवेश करने के साथ ही वहा खड़े ग्राहकों के साथ वह धक्का मुक्की करने लगता है. इसी बीच दूसरा बदमाश सीएसपी के अंदर आया और हाथ में रखे हथियार से ग्रहकों को डराकर वहीं खड़ा रहने का इशारा करता है, फिर वह सीएसपी संचालक पर हथियार तान देता है. जबकि तीसरा बदमाश गल्ला में रखा सारा पैसा निकालता है और हथियार दिखा कर सभी को डराने लगता है. अपराधियों ने डेढ़ मिनट तक ब्रांच में लूटपाट किया है. देखें वीडिया
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST