बगहा: युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब जिले के रामनगर अंतर्गत पकड़ी देवराज पहुंचे. 23 मार्च को पटना में राजद के प्रदर्शन के दौरान घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की. बता दें कि राजद द्वारा रोजगार सृजन की मांग को लेकर पटना में विशाल प्रदर्शन हुआ था. जिसमें पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. इसमें आरजेडी के कई कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हुए थे.
ये भी पढ़ें.....तो क्या आज एक बार फिर विधानमंडल में बवाल का जुड़ेगा नया अध्याय!
सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे
कारी सोहैब ने सरकार की खराब नीतियों की भर्त्सना करते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार सिर्फ झूठे वादें करती है. यदि 19 लाख लोगों को रोजगार नहीं दे सकती थी तो विधानसभा चुनाव पूर्व इसका वादा नहीं करना चाहिए था.
राजद के कार्यकर्ता उसी वादे को याद दिलाने गए थे. सरकार चाहती तो नौकरी का भरोसा देकर प्रदर्शनकारियों को वापस कर देती. लेकिन सरकार ने अपने पुलिस के गुंडों से कार्यकर्ताओं को जमकर पिटवाया जो कि अनुचित था. उन्होंने कहा कि सरकार यदि रोजगार का सृजन नहीं करेगी तो राजद की ओर से पुनः एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें...''लालू के दोनों पुत्र क्या भीड़ को उकसा कर पटना में गोली चलाने की नौबत लाना चाहते थे?''
बड़े आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि उस प्रदर्शन में जिला के भी कई राजद कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. लिहाजा राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने कहा कि जनता सरकार को सबक जरूर सिखाएगी.
यदि सरकार 19 लाख लोगों को रोजगार नहीं देती है तो बेरोजगार युवा दर-दर भटकते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार के इस अड़ियल रवैये से डरने वाले नहीं हैं.