पटना: बिहार में ठंड से लोगों को अभी राहत मिलने वाली नहीं है. इसे लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. पछुआ हवा के प्रभाव से लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है. आज गुरुवार से पटना सहित कई जिलों में कनकनी बढ़ेगी. वहीं दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन सुबह-शाम कोहरे और ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को पांच जिलों में शीतलहर और दस जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि शीत दिवस वाले जिलों में सीतामढ़ी, सारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और शिवहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मधुबनी, बेगूसराय और पूर्वी बिहार के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/xCfzyC2RJW
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 23, 2025
पछुआ हवा बरपाएगी कहर: बीते 24 घंटों के अंदर राज्य में सबसे ठंडा डेहरी रहा, जिसका न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है. उधर बंगाल की खाड़ी की वजह से नमी का प्रवाह भी लगातार हो रहा है. पछुआ हवा की वजह कनकनी बढ़ेगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 22, 2025
बिहार के कई शहरों में लुढ़का पारा: मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई शहरों के तापमान में लगातार गिरावद दर्ज की जा रही है. इन दिनों गया सहित दस शहरों के न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री तक की कमी देखने को मिल रही है. वहीं 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान में गिरावट वाले शहरों में गया, डेहरी, सासाराम, छपरा, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, दरभंगा, सहरसा और अन्य शामिल हैं.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 22, 2025
पढ़ें-बिहार में आज 22 जिलों में कोल्ड-डे के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - BIHAR WEATHER UPDATE