बेतिया: जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लालू नगर में देर रात एक युवक की सिर कटी हुई लाश बरामद हुई. रविवार सुबह इंडस्ट्रियल एरिया से उसका धड़ भी मिला है. बताया जाता है कि युवक की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. पहले सिर काटा गया था और फिर शरीर को चार टुकड़ों में काट दिया गया.
पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर सिर कटे शव को बरामद किया था. जबकि रविवार सुबह ग्रामीणों ने धड़ खोजा. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. मृत युवक की पहचान अब्दुल खालिद हुसैन के रूप में हुई है.
परिजनों में मातम
मृतक के पिता ने बताया कि युवक शनिवार से लपाता था. देर रात एक लाश मिली. अगले दिन सुबह पानी के अंदर बोरे में उसका धड़ मिला. युवक के कपड़ों से शव की शिनाख्त हो पाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया है कि शव की शिनाख्त हो गई है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटनास्थल पर एसडीपीओ सहित दर्जनों थाने की पुलिस मौजूद है. डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.