बेतिया( वाल्मीकिनगर): भितहा थाना क्षेत्र के परसौना पंचायत में बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
करंट लगने से महिला की मौत
बताया जा रहा है कि धुनियापट्टी निवासी अमीरुल अंसारी की पत्नी मदीना खातुन को करंट लगने से मौत हो गई. परिजन का कहना है कि तड़के सुबह उठकर अपने घर में झाड़ू लगा रही थी. घर में रखे स्टैंड फैन को इधर से उधर रखने लगी. इस दौरान करेंट की चपेट में आ गई है. मृतक महिला के दो पुत्र और तीन बेटी है. मृतक के पति अपने जीवनयापन के लिए मुराडीह बाजार में बाइक बनाने का काम करते है.