बहगाः बिहार के बगहा में बीते दिनों मगरमच्छ के हमले में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई .ये घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र स्थित भीमसेनवा नहर के करीब हुई थी, जहां घास काट रही महिला को नहर से निकलकर मगरमच्छ गहरे पानी मे खींच कर ले गया था, जिसके बाद लोगों ने किसी तरह उसे को नहर से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंः Watch Video: घर के दरवाजे पर दरबान बनकर बैठा मगरमच्छ, रेस्क्यू करने में वन कर्मियों के छूटे पसीने
मगरमच्छ के हमले में घायल महिला की मौतः इस घटना में महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी, जिसका इलाज हरनाटांड़ स्थित निजी क्लिनिक में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. वनपाल नवीन कुमार के मुताबिक मृत महिला की पहचान 46 वर्षीय बेदामी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित महिला के परिजनों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
"घास काटने के दौरान एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था, जिनका इलाज चल रहा था लेकिन अब उनकी मौत हो गई है, महिला की उम्र 46 साल बताई गई है. विभाग की ओर से जो भी मुआवजे की राशि होगी वो दी जाएगी"- नवीन कुमार, वनपाल
गंडक नदी से मगरमच्छ नहरों में पहुंचते हैंः बता दें कि गंडक नदी से निकलकर भारी संख्या में मगरमच्छ सहायक नहरों में पहुंचते हैं. ये मगरमच्छ दोन, त्रिवेणी, और तिरहुत जैसे नहरों में मगरमच्छ तट पर आकर बैठे रहते हैं. जब नहर किनारे लोग घास काटने और मवेशी चराने जाते हैं तो इन मगरमच्छों के शिकार बन जाते हैं.