बेतिया: जिले की नरकटियागंज नगर परिषद के वित्तीय वर्ष 2021- 22 का प्रस्तावित बजट पेश किया गया. नगर परिषद में 1 अरब 34 करोड़ का प्रस्तावित बजट पेश किया गया. इस दौरान कई वार्ड पार्षदों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा किया.
वार्ड पार्षदों ने विशेष बैठक में कहा कि सामान्य बोर्ड की बैठक प्रत्येक माह में होना है जबकि ऐसा नहीं होता है. नगर प्रशासन बैठक के नाम पर केवल खानापूर्ति करती है. नगर में विकास नहीं हो रहा है. नगर प्रशासन का ई-रिक्शा कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है कोई अधिकारी इसका सुधि नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मेयर चेंबर में वार्ड पार्षदों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामना
नगर प्रशासन के खिलाफ पार्षदों ने प्रकट किया विरोध
नगर प्रशासन शहर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु उदासीन रवैया अपनाए हुए है. गर्मी के दिन में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. नाली की उड़ाही ना होना, स्ट्रीट लाइट, शहर में गंदगी का अंबार, ई रिक्शा समेत तमाम समस्याओं को लेकर वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद के समक्ष विरोध प्रकट किया.
'नप केवल कागजो में विकास करती है, बैठक के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है. हर बैठक में केवल वादा किया जाता है'.- भोला प्रसाद, वार्ड पार्षद