ETV Bharat / state

बगहा: टेंगराहा नदी का उत्तरवारी बांध टूटा, प्रशासन अलर्ट - बाढ़

नेपाल में भी लगातार झमाझम हो रही बारिश की वजह से गंडक बैराज का जल का स्तर बढ़ कर एक लाख तीन हजार क्यूसेक हो गया था. लेकिन उसमें कुछ ही देर बाद गिरावट भी देखने को मिली.

टेंगराहा नदी
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 4:46 PM IST

पश्चिमी चंपारण: लौकरीया थाना क्षेत्र के झीकरी टेंगराहा नदी का उत्तरवारी बांध टूट गया है. इस कारण जिले के कई गांवों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. हालांकि प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर गंडक बराज से दोन नहर में जल आपूर्ति बंद कर दी गई है.

तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश
दरअसल, इलाके में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. यही वजह है कि नदी का बांध टूटने से बरवा खुर्द, बिनवलिया, भेलाई, नौतनवा, मझौआ समेत आधा दर्जन गावों में बाढ़ का पानी घुसने की आशंका बढ़ गई है.

टेंगराहा नदी का टूटा बांध
बता दें कि पहाड़ी नदी झीकरी टेंगराहा गंडक बराज से निकलने वाली दोन नहर से जुड़ी हुई है. यह दोन नहर के 80 आरडी पर स्थित है और पहाड़ी नदी का जलस्तर बढ़ने के वजह से यह टूट गया है. जिसके बाद तेजी से पानी गांवों की तरफ बढ़ रहा है.

गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी
वहीं, नेपाल में भी लगातार झमाझम हो रही बारिश की वजह से गंडक बैराज का जलस्तर बढ़ कर एक लाख तीन हजार क्यूसेक हो गया था. लेकिन उसमें कुछ ही देर बाद गिरावट भी देखने को मिली. अभी के समय में गंडक नदी में जलस्तर 80 हजार क्यूसेक है.

पानी रूकने पर होगा बांध निर्माण कार्य
जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि बांध टूटने वाली जगह पर अभियंता और ठेकेदार को भेज दिया गया है. बांध निर्माण का कार्य तभी हो सकता है जब पहाड़ी नदी का पानी रूक जाए.

पश्चिमी चंपारण: लौकरीया थाना क्षेत्र के झीकरी टेंगराहा नदी का उत्तरवारी बांध टूट गया है. इस कारण जिले के कई गांवों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. हालांकि प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर गंडक बराज से दोन नहर में जल आपूर्ति बंद कर दी गई है.

तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश
दरअसल, इलाके में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. यही वजह है कि नदी का बांध टूटने से बरवा खुर्द, बिनवलिया, भेलाई, नौतनवा, मझौआ समेत आधा दर्जन गावों में बाढ़ का पानी घुसने की आशंका बढ़ गई है.

टेंगराहा नदी का टूटा बांध
बता दें कि पहाड़ी नदी झीकरी टेंगराहा गंडक बराज से निकलने वाली दोन नहर से जुड़ी हुई है. यह दोन नहर के 80 आरडी पर स्थित है और पहाड़ी नदी का जलस्तर बढ़ने के वजह से यह टूट गया है. जिसके बाद तेजी से पानी गांवों की तरफ बढ़ रहा है.

गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी
वहीं, नेपाल में भी लगातार झमाझम हो रही बारिश की वजह से गंडक बैराज का जलस्तर बढ़ कर एक लाख तीन हजार क्यूसेक हो गया था. लेकिन उसमें कुछ ही देर बाद गिरावट भी देखने को मिली. अभी के समय में गंडक नदी में जलस्तर 80 हजार क्यूसेक है.

पानी रूकने पर होगा बांध निर्माण कार्य
जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि बांध टूटने वाली जगह पर अभियंता और ठेकेदार को भेज दिया गया है. बांध निर्माण का कार्य तभी हो सकता है जब पहाड़ी नदी का पानी रूक जाए.

Intro:लौकरीया थाना क्षेत्र के झीकरी टेंगराहा नदी का उतरवारी बांध टूट गया है । दरअसल इलाक़े में तीन दिनों की भारी वर्षा के बाद पहाड़ी नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है । यहीं वजह है कि नदी का बांध टूटने से बरवा खुर्द, बिनवलिया, भेलाई, नौतनवा, मझौआ समेत आधा दर्जन गावों में बाढ़ का पानी घुसने की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
Body:बता दें कि पहाड़ी नदी झीकरी टेंगराहा गंडक बराज से निकलने वाली दोन नहर से जुड़ी हुई है। यह दोन नहर के 80 RD पर स्थित है। यही का बांध पहाड़ी नदी का जलस्तर बढ़ने के वजह से टूट गया है और तेजी से पानी गांवो की तरफ बढ़ रहा। नेपाल में भी लगातार झमाझम हो रही बारिश की वजह से गंडक बैराज में कल सुबह जल का स्तर बढ़ कर 1 लाख 3 हजार क्यूसेक हो गया था लेकिन उसमें कुछ ही देर बाद गिरावट भी देखने को मिली। वर्तमान समय मे गंडक नदी में जल स्तर 80 हजार क्यूसेक है।
जैसे ही बांध टूटने की खबर प्रशासन को मिली है वैसे हीं गंडक बराज से दोन नहर में जल आपूर्ति बंद कर दी गई है।
जलसंसाधन विभाग के एक अधिकारी ने ऑफ दी कैमरा बताया है कि बांध टूटने वाले जगह पर अभियंता व ठिकेदार को भेज दिया गया है। बांध निर्माण का कार्य तभी हो सकता है जब पहाड़ी नदी का पानी रुक जाए।
बहरहाल इस इलाके में तीन दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, ऐसे में यदि बारिश नही रुकती है तो पहाड़ी नदी का जलस्तर कम नही होगा और दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस जाएगा।Conclusion:दोन व तिरहुत नहर पर बने तटबंधों का कई वर्षों से मरम्मती कार्य नही हुआ है। हालात ये है की मरम्मती कार्य के अभाव में तटबंध कई जगह जर्जर हो चुके हैं। यहीं वजह है कि पहली ही बरसात में विभाग द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारियों के दावों की कलई खुल गई है।
Last Updated : Jul 12, 2019, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.