मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ट्रक डाइवर को उसके मालिक ने चोरी की सजा दी. ड्राइवर, मालिक का पैसा लेकर दिल्ली भाग गया था. जब ट्रक मालिक ने उसे पकड़ा तो बीच सड़क पर उसके गले में एक तख्ती लटा दी और जूतों की माला पहना दी.
मुजफ्फरपुर में ट्रक ड्राइवर को चोरी की सजा: सोमवार को ट्रक ड्राइवर को सजा देने का ये वीडियो सामने आया था. वीडियो मिठनपुरा थाना से महज कुछ ही दूरी की बतायी जा रही है. ट्रक ड्राइवर को गले मे तख्ती लगाकर खड़ा कराया गया है जिस तख्ती पर लिखा था "मैं बहुत बड़ा चोर हूं". साथ ही युवक के गले में जूते और चप्पल की माला भी है.
ट्रक ड्राइवर ने मानी गलती: पीड़ित युवक ने अपनी गलती मानी है. घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें ड्राइवर अपनी गलती मान रहा है. उसने कहा कि मैंने पैसे खर्च कर दिए.
"मैं ट्रक चालक हूं. मैंने मालिक का पैसा खर्च कर दिया और पैसा वापस नहीं कर पाने की वजह से दिल्ली भाग गया."- ट्रक ड्राइवर
गले में जूतों की माला पहनाया: ट्रक मालिक ने कहा कि जिस तरह से उसने मुझे धोखा दिया और पैसा लेकर भाग गया है, सभी को उसकी करतूत के बारे में पता चलना चाहिए. इसलिए युवक को बीच रास्ते में इस तरह से तख्ती और जूतों की माला पहनाकर खड़ा कर दिया गया. इस दौरान युवक को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.
"हम भूसा खरीद बिक्री का काम करते हैं, जिसका पैसा ड्राइवर अक्सरहां लेकर आता रहता था. तीन बार वह पैसा लेकर मुझ तक पहुंचा दिया. कुछ दिन पहले सिवान से भूसा लेकर चला और सराय में भूसा बेचकर पैसा अपने पास रख लिया. क्लीनर से बोला कि तुम रुको हम खाने का कुछ लेकर आते हैं और पैसे लेकर गायब हो गया."- ट्रक मालिक
क्लीनर ने दिल्ली से पकड़ा: ट्रक मालिक ने आगे बताया कि शाम 7 बजे तक जब ड्राइवर वापस नहीं लौटा तो हमने क्लीनर को एक सौ रुपया भेजा और क्लीनर वापस आया. कुछ दिनों पहले ड्राइवर ने एक फ़ोन कर दिल्ली में होने की सूचना दी. फिर गाड़ी मालिक ने क्लीनर को पैसा देकर ड्राइवर को मुज़फ़्फ़रपुर बुलाने के लिये कहा. क्लीनर ने उसे दिल्ली से पकड़ा और मुजफ्फरपुर लेकर आया है.
'55 हजार रुपये लेकर भागा था': वहीं दबंग ट्रक मालिक के दबंग क्लीनर ने बताया कि सराय कांटा पर गाड़ी खड़ी कर यह मालिक का पचास हजार और मुझसे पांच हजार कुल पचपन हजार रुपये हमसे लेकर भाग गया. हमसे बोला कि तुम दस मिनट रुको हम आते हैं.
"पैसा लेकर दिल्ली भाग गया. दिल्ली से पकड़ाया है. पहले समाज देख लेगा तब पुलिस को देंगे." ट्रक का क्लीनर
"अभी तक पीड़ित पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है.पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल मिठनपुरा थाना प्रभारी को आसपास के लोगों से पूछताछ कर करवाई करने को कह दिया गया है."- सीमा देवी, टाऊन डीएसपी, मुजफ्फरपुर
ये भी पढ़ें
जान की भीख मांगता रहा शख्स, किसी को नहीं आई दया, मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या