नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के घर किलकारियां गूंजी हैं. कमिंस दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी वाइफ बेकी कमिंस ने अपनी दूसरी बेटी का स्वागत किया है, जिसका नाम एडी रखा गया है.
पैट कमिंस दूसरी बार बने पिता
पैट कमिंस की वाइफ बेकी कमिंस ने इंस्टाग्राम पर अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए एक तस्वीर के साथ लिखा, 'वह आ गई है. हमारी खूबसूरत बेटी एडी... हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि हम इस समय कितने खुश और प्यार से भरे हुए हैं'.
नवजात बेटी को कराई बीच ट्रिप
इस कपल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर न्यूोबोर्न एडी की पहली बीच ट्रिप की तस्वीर भी शेयर की. इसमें पैट कमिंस ने एडी को अपनी गोद में ले रखा है और उनकी वाइफ बेकी भी उनके साथ बीच पर चलती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि, कमिंस परिवार ने 2021 में अपनी पहली बेटी एल्बी का स्वागत किया था.
![Pat Cummins and Becky Cummins](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23500159_1.jpg)
क्रिकेट और फैमिली में बैलेंस जरूरी
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के दौरान पैटरनिटी लीव पर चल रहे कमिंस ने पहले फैमिली लाइफ और पेशेवर क्रिकेट के बीच बेहतर बैलेंस हासिल करने की इच्छा जताई थी. अक्टूबर में उन्होंने कहा था, 'पिछली बार मैं अपने बेटे एल्बी के शुरुआती दिनों का एक बड़ा पार्ट मिस कर गया था, और मैं यह पता लगाना चाहता हूं कि इस बार शुरुआती दिनों में मैं घर पर अधिक समय कैसे बिता सकता हूं'.
Pat Cummins & his wife blessed with a baby Girl - Edi 🤍
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 8, 2025
- Congratulations to both of them. pic.twitter.com/ET7UqHja4k
परिवार हमेशा पहली प्राथमिकता
कमिंस ने परिवार को प्राथमिकता देने के महत्व पर भी जोर दिया था. उन्होंने कहा था, 'अगर किसी को अपने परिवार को प्राथमिकता देने की जरूरत है तो कोई भी पलक नहीं झपकाएगा. हम क्रिकेट खेल रहे हैं, यह दुनिया का अंत नहीं है. जब परिवार की बात आती है तो हम काफी खुले हैं'.
🚨PAT CUMMINS & JOSH HAZELWOOD RULED OUT OF THE CHAMPIONS TROPHY 2025 🚨 pic.twitter.com/EqzZn3kvHr
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 6, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुए बाहर
बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के चैंपियन कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण पाकिस्तान और यूएई में आयोजित होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है. 2017 के बाद पहली बार आयोजित हो रहा यहा प्रतिष्ठित आईसीसी इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.