बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भंगहा थाना के ओरिया नदी में शुक्रवार को बालू खनन को लेकर नेपाली और भारतीय नागरिकों के गुट आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे नेपाली एपीएफ के तीन जवान जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें- बेतिया: 12 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB की कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरिया नदी में भारतीय क्षेत्र के लोग बालू खनन कर रहे थे तभी दो दर्जन से अधिक नेपाली नागरिक पहुंचे और सीमा का हवाला देकर भारतीयों के ट्रैक्टर को रोक दिया. इसके चलते विवाद शुरू हो गया. पहले हाथापाई हुई और बाद में पत्थरबाजी होने लगी. घटना की सूचना मिलने पर भंगहा थाने की पुलिस और एसएसबी के जवान पहुंचे. बीच-बचाव कर दोनों देश के लोगों को शांत कराया गया.
बालू खनन पर लगी रोक
एसएसबी 44वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट यशपाल सिंह ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया.
"ओरिया नदी से फिलहाल बालू खनन पर रोक लगा दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. बालू खनन को लेकर सीमा विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. उसके बाद ही ओरिया नदी से बालू की निकासी होगी."-यशपाल सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट, एसएसबी