बगहा: इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बुलेट पर सवार एक नेपाली तस्कर को 1 किलो गांजा लेकर भारत में दाखिल होने के क्रम में गिरफ्तार किया है. एसएसबी को यह कामयाबी तब मिली जब सीमा पर तैनात नारकोटिक्स एक्सपर्ट 'कुकी' नामक स्वान ने तस्कर को सूंघ कर उसके पास मादक पदार्थ होने की पुष्टि की.
नेपाली तस्कर को पुलिस ने भेजा जेल: वाल्मीकीनगर थाना अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी 21 वीं वाहिनी के जवानों ने तस्कर को पकड़ कर वाल्मीकीनगर थाना के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे जेल भेज दिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के संज्ञा गंडकी जिला के विरकोट गांव निवासी 24 वर्षीय शाहिद दिन मियां के रूप में की गई है.
सीमा की सुरक्षा में कोई चूक नहीं: दरअसल ये चारों जवान नारकोटिक्स समेत विस्फोटक पदार्थों को मिनटों में पहचान लेते हैं. इनसे सीमा की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो सकती. इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार को सामने आया जब नारकोटिक्स एक्सपर्ट 'कुकी' नामक स्वान ने तस्कर को सूंघ कर उसे दबोच लिया.
संदेह के आधार पर युवक की ली गई तलाशी: 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के अधीन बी समवाय गंडक बैराज चेक पोस्ट पर पदस्थापित जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है की युवक शाम 06:15 बजे नेपाल से भारत में आ रहा था, उसी दौरान संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली गई और फिर अरेस्ट किया गया.
"गुप्त सूचना मिली की एक नेपाली युवक बुलेट मोटरसाइकिल से गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है. जिसके बाद सीमा पर तैनात जवान सतर्क हो गए और वाहन समेत आने-जाने वाले लोगों की बारीकी से जांच की जाने लगी. इसी दौरान तस्कर पकड़ा गया."- किशन सिंह राणा, सहायक उप निरीक्षक
स्वान दस्ते के पास सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी: बता दें कि इंडो नेपाल सीमा की सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी एसएसबी जवानों के अलावा सीमा पर तैनात स्वान दस्ते की भी है. रोमियो, कांची, कुकी और मंक, बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 21वीं बटालियन के लिए तीसरी आंख का काम करते हैं. इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक किशन सिंह राणा, आरक्षी सामान देवेंद्र, आरक्षी सामान कुणाल डालूराम स्वान कुकी मौजूद रहे. यह कार्रवाई इंस्पेक्टर जीडी जंग राज सिंह के नेतृत्व में की गई.
ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी में 105 किलो गांजा जब्त, SSB ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार