बेतिया(वाल्मीकिनगर): गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण यूपी के सेमरा लबेदाहा और मंझरिया सहित दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं, सेमरा लबेदाहा के पास निर्माणाधीन रेलवे बांध पर कटाव हो रहा है. जिसका बुधवार को कुशीनगर जिले के एसडीएम कोमल यादव ने निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्थानीय लोगों से बात कर कटाव की जानकारी ली और इस कटाव से यूपी के क्षेत्रों पर पर रहे प्रभाव को कम करने के लिए जनप्रतिनिधियों से बात की. इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी संजय हमदर्द और शैलेश यदुवंशी ने बताया कि राजस्व विभाग और रेल विभाग के आपसी तालमेल की कमी के कारण यह बांध पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, बांध निर्माण के लिए जो जिम्मेदार है वो भी अपना दायित्व पूरी तरह से नहीं निभा रहे हैं. इस बांध के निर्माणाधीन रहने के कारण नदी की एक धार का झुकाव यूपी के तरफ हो गया है.
रेलवे बांध की मरम्मती करवाने का निर्देश
इसके अलावा एसडीएम कोमल यादव ने पुरवोत्तर रेलवे के अधिकारियों से बात कर बांध की जल्द से जल्द मरम्मती करवाने का निर्देश दिया. साथ ही एसडीएम ने कहा कि अगर बांध पूरा बना होता तो कई इलाकों में बाढ़ का पानी नहीं धुसता. ऐसी स्थिति नही होती.